राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पटना पहुंचते ही न सिर्फ राजद में उत्साह बढ़ा है. बल्कि बैठकों का दौर भी जारी है. आज अपने आवास पर पटना जिले के तमाम विधायकों-पार्षदों के साथ बैठक करते हुए लालू प्रसाद ने विधान परिषद के लिए पटना जिले के उम्मीदवार की घोषणा कर दी. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कार्तिकेय सिंह विधान परिषद में पटना जिले के उम्मीदवार होंगे. कार्तिकेय सिंह अनंत सिंह के नजदीकी माने जाते हैं. इस बैठक में लालू के साथ तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह, मीसा भारती और श्याम रजक सहित कई नेता मौजूद रहे. लालू ने घोषणा के साथ ही पीएम मोदी के परिवारवाद पर दिए बयान पर तंज कसा है.

नीतीश कुमार को पीएम मोदी द्वारा समाजवादी कहने पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जिसका बेटा-बेटी ही नहीं है, उसमें मैं क्या कर सकता हूं. हालांकि नीतीश कुमार को बेटा तो है पर चुनाव लड़ने लायक ही नहीं है. भगवान करे, सबको बच्चे हों ताकि परिवार को आगे बढ़ा सके. नीतीश कुमार को समाजवादी कहे जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कौन सही कर रहा है और कौन गलत – पहले दोनों इसका फैसला कर लें. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जदयू को दमनकारी और उत्पीड़न वाली पार्टी बताते थे. वहीं, नीतीश कुमार भाजपा को बड़का झूठा पार्टी करार देते थे. आज अगर समाजवादी कह रहे हैं तो बताएं कि पहले सच कह रहे थे या आज सच कह रहे हैं.

13 फरवरी को होगी सभी उम्मीदवारों की घोषणा

लालू प्रसाद यादव ने बताया के 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद के चुनाव के लिए तमाम उम्मीदवारों की घोषणा 13 फरवरी को की जाएगी. उम्मीदवारों की घोषणा के लिए प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. तेजस्वी यादव ने बताया कि आरजेडी के साथ गठबंधन दल के लोगों को भी टिकट दिया गया है. पर जब कांग्रेस की बात पूछी गई तो तेजस्वी ने कांग्रेस के नाम पर चुप्पी साध ली.

Source : News18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *