कुढ़नी विधानसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शुक्रवार को स्कूटनी प्रारंभ की गई। स्कूटनी के दौरान 8 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया। जिसके बाद अब कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव मे कुल 13 उम्मीदवार बच गए है। ज्ञात हो की कुढ़नी विधानसभा सीट के लिए 10 नवंबर से पश्चिमी डीएसएलआर कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी. जिसमे कुल 21 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था

स्कूटनी के बाद यह उम्मीदवार मैदान में

1. केदार प्रसाद गुप्ता : भारतीय जनता पार्टी

2. मनोज कुमार कुशवाहा : जनता दल यूनाइटेड

3. उपेंद्र साहनी : राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी

4. काली कांत झा : सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया

5. नीलाभ कुमार : विकासशील इंसान पार्टी

6. मोहम्मद गुलाम मुर्तजा अंसारी : एआईएमआईएम

7. संजय ठाकुर : आदर्श मिथिला पार्टी

8. सुखदेव प्रसाद : जन जनवादी पार्टी

9. आलोक कुमार सिंह : निर्दलीय

10. दिनेश कुमार राय : निर्दलीय

11. विनोद कुमार राय : निर्दलीय

12. शेखर सहनी : निर्दलीय

13. संजय कुमार : निर्दलीय

5 दिसंबर को होना है मतदान

स्कूटनी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब 21 नवंबर अपराहन 3:00 बजे तक नामांकन वापस लेने का समय है। जिसके बाद सभी उम्मीदवारों की तस्वीर खुल कर सामने आ जाएगी। बता दे की कुढ़नी विधानसभा सीट के लिए 5 दिसंबर को मतदान होना है वही मतगणना 8 दिसंबर को आरडीएस कॉलेज के प्रांगण में होगी। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव मे 320 बूथ पर 3 लाख 11 हज़ार 728 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

5 thoughts on “कुढ़नी उपचुनाव : स्कूटनी में 8 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द, देखे सूची”
  1. I see You’re really a just right webmaster. The website loading speed is
    amazing. It sort of feels that you are doing any unique
    trick. Also, the contents are masterwork. you have performed a wonderful activity in this subject!
    Similar here: zakupy online and also here: Najlepszy sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *