आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप के बयान को लेकर बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है. दरअसल, तेज प्रताप ने दावा किया है कि कुछ लोगों ने उनके पिता यानी लालू यादव को कुछ लोगों ने दिल्ली में बंधक बनाकर रखा है. उन्होंने कहा, इन लोगों ने उनके पिता को इसलिए बंधक बनाया है, क्यों वे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं. हालांकि, तेज प्रताप ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की ओर था.

तेज प्रताप के इस सनसनीखेज आरोप के बाद जनता दल यूनाइटेड ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि आखिर लालू प्रसाद को बंधक बनाने का मामला क्या है क्योंकि वह ज्यादातर दिल्ली में ही प्रवास करते हैं.

‘लालू यादव को बंधक बनाना गंभीर मामला’

नीरज कुमार ने कहा, यह आरजेडी का आंतरिक मामला है, लेकिन अहम पक्ष है कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना. लालू प्रसाद से हमारा वैचारिक और राजनीतिक मतभेद है, लेकिन लालू प्रसाद को बंधक बनाकर रखना गंभीर मामला है.

नीरज ने तेज प्रताप का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी शैक्षणिक योग्यता तेजस्वी से ज्यादा है, लेकिन उन्हें लालू का राजनीतिक वारिस बनने में दिक्कत आ रही है. इसी वजह से वे अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं.

नीरज कुमार ने कहा, लालू की संपत्ति और राजनीति का वारिस तेजस्वी बनेंगे तो ऐसे में यह स्वभाविक है कि बड़ा भाई जिसकी शैक्षणिक योग्यता भी ज्यादा है और जिसे राजनीतिक वारिस बनने में मुश्किल हो रही है तो ऐसे हालात में कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना का खेल चलता रहेगा.

इनपुट : आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *