मुजफ्फरपुर, बिहार विधानसभा चुनाव मे आरोप प्रत्यारोप का दौड़ शुरू हो गया है. 21 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे जदयू प्रत्याशी मो. जमाल बोल रहे थे की अगर उनके समर्थको को किसी ने छेड़ा तो उसे घर मे घुस के मारेंगे. इस संबंध में आचार संहिता कोषांग के नोडल अधिकारी सीओ शिवशंकर गुप्ता ने निर्देश पर वायरल वीडियो के आधार पर कांटी थाना में केस दर्ज कराया गया है. चुनाव आयोग के उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी वीरकुंवर सिंह के बयान पर केस दर्ज हुआ है. इधर, मामले में जदयू प्रत्याशी मो. जमाल ने कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।
Jak para powinna sobie poradzić, gdy dowie się, że ich współmałżonek zdradza? Warto omówić kwestię tego, czy mąż powinien wybaczyć żonie zdradę.