अमेरिका मे राष्ट्रपति पद का चुनाव समपन्न हो चूका है. और अब वोटो की गिनती जारी है. डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. अभी तक दोनों में से किसी को इलेक्टोरल वोट का जादुई आंकड़ा हासिल नहीं हुआ है. हालांकि इतना जरूर है कि जो बिडेन लगातार बढ़त बनाए हुए हैं लेकिन ट्रंप लगाता उन्हें टफ फाइट दे रहे हैं. बहुमत का जादुई आंकड़ा से सिर्फ छह इलेक्टोरल वोटों से दूर है डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बिडेन. 99 प्रतिशत बैलेट वोटों की गितनी में श्री बिडेन को 49.9 प्रतिशत तथा श्री डोनाल्ड ट्रम्प को 48.6 प्रतिशत मत मिले हैं. राष्ट्रपति चुनाव के परिणमों के लिए चल रही कशमकश के बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने ट्विटर पर लाइव आकर एक वीडियो संदेश जारी किया.
इससे पहले जो बिडेन ने लोगों से उन्हें लाइव सुनने की अपील भी की थी. अपने वीडियो संदेश में जो बिडेन ने कहा, “यह स्पष्ट है कि हम पर्याप्त वोट जीत रहे हैं. जो राष्ट्रपति पद जीतने के लिए काफी हैं.” अपने विडिओ मे बिडेन ने आगे कहा, “जब वोटों की गिनती समाप्त हो जाएगी तो हमें विश्वास है कि हम विजेता होंगे. लोकतंत्र अमेरिका में काफी जिंदा है. राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकियों को चुप नहीं कराया जाएगा.” जो बाइडेन अब अपनी जीत के प्रति काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं. बिडेन ने अपने नए ट्वीट में कहा है, “मुझे विश्वास है कि हम विजयी होंगे, लेकिन यह केवल मेरी जीत या हमारी जीत नहीं होगी. यह अमेरिकी लोगों के लिए, हमारे लोकतंत्र के लिए, अमेरिका के लिए जीत होगी.”
If you’re wondering how to find out if your husband is cheating on you on WhatsApp, I might be able to help. When you ask your partner if he can check his phone, the usual answer is no.
Take on the world – one game at a time Lucky Cola