नई दिल्ली, पिछले कई दिनों से लगाए जा रहे कयास के मुताबिक आरजेडी मे शामिल होने वाली इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह ने आज झटका देते हुए बीजेपी में शामिल होने जा रही है. कुछ देर बाद ही वो दिल्ली बीजेपी ऑफिस में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगी. सदस्यता समारोह में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक श्रेयसी सिंह अमरपुर या जमुई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. आपको बता दे की श्रेयसी को राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता दिग्विजय सिंह कई बार सांसद रह चुके थे. इसके अलाले उनकी मां पुतुल सिंह भी बांका से सांसद रह चुकी है.
sohbet ne sohbet oldu sohbet gariyin sohbet ammina sohbet goyam? sohbet.net