मुजफ्फरपुर 1 फरवरी । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन द्वारा संसद मे पेश किए गए अंतरिम बजट का भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने स्वागत करते हुए इस बजट को देश हित में बताया है। उन्होंने कहा है कि यह अंतरिम बजट विकसित भारत के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।
उन्होंने इस बजट को युवा भारत की युवा आकांक्षाओं को सिद्ध करने हेतु संकल्पित, सकारात्मक और उत्साहवर्धक बताते हुए प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। अजीत कुमार ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री जी के बिजन से प्रेरित बजट भारत के तीव्र आर्थिक परिवर्तन की झलक देता है । उन्होंने कहा कि यह बजट समाज के सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर लाया गया है, जो बेहद सराहनीय है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://www.binance.com/en-IN/register?ref=UM6SMJM3