पटना, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बना रोजगार जिसको लेकर हर पार्टी अलग अलग दावे कर रही है. इसी दंगल मे अब कांग्रेस पार्टी भी उतर गई है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने वादा किया है कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए ‘ओपन रिक्रूटमेंट सिस्टम’ और ‘राइट टू हेल्थ’ लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके तहत लोक सेवा आयोग की बजाए डीजी हेल्थ सर्विसेज अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट-डिग्री की वैधता की जांच कर इंटरव्यू के आधार पर उनको तुरंत नियुक्ति पत्र देंगे. उन्होंने कहा कि यह राजनीति का विषय नहीं है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने पर एमबीबीएस, गाइनोकोलाजिस्ट, डेंटिस्ट, हार्ट स्पेशलिस्ट सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए डिग्री दिखाओ, इंटरव्यू दो और नौकरी पाओ सिस्टम लागू किया जाएगा। नर्सेज की कार्यक्षमता की विशेष ढंग से जांच कर उनकी नियुक्ति की जाएगी. आपको बता दे की बिहार चुनाव के दूसरे चरण मे जिन 94 सीटों पर चुनाव होना है उनमें कांग्रेस के खाते में 24 सीटें गई हैं !
Najczęstszymi przyczynami niewierności między parami są niewierność i brak zaufania. W czasach bez telefonów komórkowych i Internetu kwestie nieufności i nielojalności były mniejszym problemem niż obecnie.
Every win brings you closer to greatness Lucky Cola