मुजफ्फरपुर. सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने दावा किया है कि बिहार में मध्यावधि चुनाव (Mid Term Elections in Bihar) होना तय है और इसकी तैयारी में लोजपा (LJP) जुट गई है. अपने दावे के पक्ष में चिराग ने कहा कि बिहार में बीजेपी और जदयू (BJP and JDU) के बीच भारी आंतरिक कलह की स्थिति है. चिराग ने ने इस स्थिति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सीएम नीतीश में पीएम बनने की अपनी महत्वाकांक्षा है. हालांकि वे अपने मन की बात दूसरे नेताओं के जरिए उजागर कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार बीजेपी और केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ काम करते हैं यही वजह है कि भाजपा और जदयू के बीच खींचतान की स्थिति है.
चिराग ने कई उदाहरण देते हुए कहा कि पेगासस पर केन्द्र सरकार जांच के मूड में नहीं है, लेकिन नीतीश कुमार विपक्षी दलों के सुर में सुर मिला कर पेगासस जासूसी मामले में जांज करवाने की बात कह रहे हैं. जातिगत जनगणना, एनआरसी, जनसंख्या नियंत्रण कानून जैसे कई मुद्दों पर नीतीश कुमार केन्द्र
सरकार और बीजेपी का विरोध करके पीएम बनने की महत्वाकांक्षा एनडीए पर थोप रहे हैं. नीतीश कुमार की इसी तरह की चालाकी बिहार में मध्यावधि चुनाव का ठोस कारण बनेगी.
‘बिहार में बढ़ रहे अपराध’
चिराग पासवान ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा अकेली थी. पार्टी को छह प्रतिशत वोट मिला था. अगर लोजपा सभी सीटों पर लड़ती तो वोट प्रतिशत दोगुना होता. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि तीसरे नंबर की पार्टी के नेता मुख्यमंत्री बने हुए हैं. सीएम के दावे के विपरीत राज्य में अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है. हर दिन हत्या व अपराधिक घटनाएं घट रही हैं. यहां जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है. हाल में ही मेयर की हत्या कर दी गई.
‘अपनों ने दिया धोखा तो दूसरों को क्या कहें’
हालांकि बीजेपी द्वारा खुद के दरकिनार कर दिए जाने के सवाल को चिराग ने टाल दिया. उन्होने कहा कि जब अपने चाचा और भाई ने हीं धोखा दे दिया तो औरों की क्या कहें. पार्टी में बिखराव को लेकर चिराग ने कहा कि लोजपा का नेता केवल चिराग पासवान है. संवैधानिक प्रक्रिया और चुनाव आयोग ने मेरे पक्ष में बातें कही है. हमें अपनों ने धोखा दिया है. जनता इसका जवाब देगी. उन्होंने दावा किया कि आशीर्वाद यात्रा में बिहार के लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है.
चिराग की यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं
बता दें कि चिराग पासवान अपनी आशीर्वाद यात्रा के क्रम मे मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. दिन भर चिराग विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त रहे और इस दौरान उन्होनें जिले के महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. हालांकि इस दौरान चिराग के कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन्स की धज्जियां उ़ड़ाई गयी खुद चिराग पासवान भी मास्क में नहीं थे. भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया.
Source : news18
Ekonomi Haberleri
buy cialis online canadian pharmacy Tanenbaum Computer network which help me more in my hardcore computer knowledge than twitter