मुजफ्फरपुर, आगामी 2024 और 2025 में होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से तैयारी में जुट गई है. मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में नई जिला कमेटी का गठन किया गया. नई कमेटी के गठन मे 45 सदस्यी कार्यसमिति के साथ 7 अलग-अलग मोर्चा की घोषणा की गई है।

इनमें एक दर्जन से अधिक नए चेहरे हैं. वही कुछ पुराने कार्यकर्ताओं को प्रमोशन देते हुए उपाध्यक्ष और महामंत्री के पद से नवाजा गया है. जिला पदाधिकारी में सामान्य वर्ग से 10, पिछड़ा से 3, अति पिछड़ा से 6, अनुसूचित जाति से 2 लोगों को शामिल किया गया है.

जबकि कुल पदाधिकारी मंडल एवं कार्यसमिति में महिलाओं के 33% आरक्षण के हिसाब से 30 महिलाओं को स्थान दिया गया है. जिला पदाधिकारी में 8 उपाध्यक्ष 3 महामंत्री, 8 मंत्री और एक कोषाध्यक्ष के साथ 7 पार्टी प्रवक्ता बनाए गए हैं. मीडिया से जुड़े रहने की जिम्मेदारी 6 लोगों को दी गई है।

यंहा देखे पूरी सूची



