पटना : RJD नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 9 नवंबर 1989 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था. तेजस्वी ने बेहद कम समय में ना केवल बिहार की राजनीति में अपनी अलग जगह बनाई है बल्कि देश की राजनीति में भी उन्हें भविष्य के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि आप को जानकर हैरानी होगी कि राजनीतिक परिवार से आने के बाद भी उनका पहला प्यार ये नहीं था. राजनीति में जोर आजमाइश दिखाने से पहले वो एक क्रिकेटर थे. इस दौरान उन्होंने आईपीएल में भी हिस्सा लिया था.

आईपीएल का बने थे हिस्सा

राजनीतिक मैदान में आने से पहले उन्हें क्रिकेट काफी ज्यादा पसंद था. इस दौरान वो आईपीएल में भी नजर आए थे. तेजस्वी यादव चार सीजन (2008-12) तक दिल्ली डेयर डेविल्स का हिस्सा रहे थे. हालांकि, यह बात और है कि कभी भी उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. तेजस्वी मध्य क्रम के बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में स्विंग कराने की क्षमता भी रखते थे.

जब पिता ने कही थी ये बात

आईपीएल में दिल्ली की टीम का हिस्सा न होने के बाद भी उन्हें कभी टीम में जगह नहीं मिली थी. ऐसे में जब लालू प्रसाद से उनके बेटे के दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से ना खेल पाने को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने जवाब में कहा था- ‘कम से कम उसे खिलाड़ियों को पानी पिलाने का मौका तो मिला.गौरतलब है कि तेजस्वी यादव विराट कोहली के साथ भी क्रिकेट खेल चुके हैं.

Source : Zee news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *