समस्तीपुरः बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद रोजाना इससे जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर सरकार ने जिनके ऊपर इसे कड़ाई के साथ लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी थी वही इनकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. मामला समस्तीपुर के दलसिंहसराय का है जहां शराबबंदी की धज्जियां उड़ाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो बीते शनिवार की देर शाम का बताया जा रहा है जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी, जवान और पुलिस मित्र जाम छलकाते नजर आ रहे हैं.

वीडियो बनाने वाले युवक के अनुसार यह वीडियो पांड पंचायत के वार्ड संख्या दस का है जहां शनिवार की देर शाम वीरेंद्र कुमार महतो के छत पर बने कमरे में शराब पार्टी चल रही थी. इसमें एक मुखिया का पति, एक महिला मुखिया, कई जनप्रतिनिधियों, पुलिस के गश्ती पदाधिकारी, होमगार्ड के जवान, पुलिस मित्र सहित गांव के लोग शामिल थे.

कौन-कौन था पार्टी में?
वायरल वीडियो में काले रंग की साड़ी में घटहो की महिला मुखिया, हरे रंग की शर्ट में पुलिस मित्र शिव कुमार पोद्दार, सफेद कुर्ता पर गमछा रखे हुए पांड पंचायत के मुखिया पति प्रमोद कुमार कुशवाहा, कुर्सी पर पैग बनाते घटहो की मुखिया का ड्राइवर सुनील यादव, एएसआई सिद्धनाथ प्रसाद सिंह, एक होमगार्ड का जवान सहित अन्य लोग पार्टी में शामिल थे.

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और देर रात ही पार्टी वाली जगह पर छापेमारी करते हुए वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई. थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि उनके सरकारी नंबर पर 10 बजकर 23 मिनट में पटना मद्य निषेध की ओर से शिकायत मिली कि पांड के वार्ड 10 में शराब पार्टी चल रही है. छापेमारी में गृहस्वामी को नशे की हालत में पकड़ा गया है. गश्ती पदाधिकारी एएसआई सिद्धनाथ प्रसाद सिंह के रात भर मौजूद नहीं रहने के कारण उनके आचरण के विरुद्ध विभाग के अधिकारियों को लिखा गया है. जो भी लोग वीडियो में दिख रहे हैं, उन पर जांच की जा रही है.

Source : abp news

2 thoughts on “बिहार : पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने मनाई शराब पार्टी, महिला मुखिया की रही मौजूदगी, पहरा देता रहा जवान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *