पटना: बिहार विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू (JDU) ने दोनों सीटों पर जीत हासिल की है. कुशेश्वरस्थान में पार्टी उम्मीदवार अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) ने जहां भारी मतों के अंतर के साथ जीत हासिल की है. वहीं, तारापुर सीट पर आरजेडी ने जेडीयू को कांटे की टक्कर दी है. हालांकि, जेडीयू अपनी दोनों सीट बचाने में सफल रही है. इधर, पार्टी उम्मीदवारों की चुनाव में जीत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को थैंक्यू कहा है.


नीतीश कुमार ने कही ये बात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान से जेडीयू (JDU) और एनडीए (NDA) के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी और तारापुर से उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह को जीत दिलाने लिए बिहार की जनता को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा है कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है.

तेजस्वी यादव ने दी ये प्रतिक्रिया

इधर, चुनाव में हार का सामने करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” हमने मजबूती के साथ दो सीटों पर चुनाव लड़ा. पांच सत्ताधारी पार्टियों के गठबंधन के विरुद्ध आरजेडी ने पहले से अधिक मत प्राप्त किए. मतदाता मालिकों का हार्दिक धन्यवाद. सत्ता में बैठ गांव के हालात को भूल गए लोगों को कथित विकास का दर्शन कराया. बिहार की जनता बदलाव चाहती है और बदलाव होकर रहेगा.”

दोनों सीटों पर जेडीयू का कब्जा


बता दें कि बिहार के तारापुर सीट पर जेडीयू उम्मीदवार राजीव सिंह को कुल 78,966 वोट मिले हैं. जबकि आरजेडी उम्मीदवार को केवल 75,145 वोट ही मिले हैं. इस सीट पर जेडीयू ने 3821 वोट से आरजेडी को हराया है. जबकि कुशेश्वरस्थान सीट पर जेडीयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने 12 हजार से भी अधिक वोटों से आरजेडी उम्मीदवार को हरा कर जीत हासिल की है.

Source : abp news

60 thoughts on “Bihar By-Elections Result : उपचुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार खुश, कहा- जनता ने सुना दिया अपना फैसला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *