मुजफ्फरपुर- 27 दिसम्बर, संगठनात्मक कार्य एवं कार्यक्रम की समीक्षा व अगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पटना के मिलर हाई स्कूल में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश स्तरीय युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर भाजपा युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव की अध्यक्षता में स्थानीय गोबरसही स्थित उदय प्रीमियर रिसोर्ट के सभागार में संपन्न हुई।

पुष्पांजलि एवं वंदेमातरम सामूहिक गाण से आरंभ हुई बैठक का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा, प्रदेश महामंत्री शशी रंजन मोर्चा जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सहित मंचासिन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत भाजयुमो अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि व मंचासिन अतिथियों का शौल ओढ़ाकर व पुष्प देकर स्वागत किया।

बैठक में संगठनात्मक कार्य को ससमय पूरा करने एवं आगामी कार्यक्रम की सफलता एवं भाजपा सरकार की रीति-नीति और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों को हर नव मतदाता तक पहुंचाने के उद्देश्य से अगले माह जनवरी में नव मतदाता घर-घर संपर्क अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर विस्तृत चर्चा हुई।

अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजयुमो जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव ने बीते महीने संपन्न हुए कार्यक्रम एवं संगठनात्मक कार्य की अधतन जानकारी से प्रदेश एवं जिला नेतृत्व को अवगत कराते हुए कहा कि प्रदेश एवं जिला द्वारा तय सभी कार्य को युवा मोर्चा ने अब तक जिम्मेवारी से करते हुए उसे सफल बनाया है। आगे भी संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश और जिला नेतृत्व के निर्देश का पालन करते हुए हर कसौटी पर खड़ा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से विधानसभा मार्च में मुजफ्फरपुर के युवा साथियों ने अपनी मजबूत उपस्थिति से उसे सफल और ऐतिहासिक बनाया उसी प्रकार से युवा समागम को भी सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए हम सभी युवा कार्यकर्ता संकल्पित हैं।

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा ने कहा कि हम एक विचार के प्रति पूरी निष्ठा के साथ काम करने वाले दल के कार्यकर्ता है। राष्ट्र पुर्ननिर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम बड़े आंदोलन का हिस्सा है। ऐसे में आज हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि संगठन कैसे मजबूत हो और हमारा कार्यक्रम कैसे सफल हो। कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि देश को एक सशक्त नेतृत्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के रूप में मिला है। हमारा देश आज जिस तेजी के साथ हर क्षेत्र में अग्रसर हो रहा है, विकास के स्वर्णिम अध्याय लिखे जा रहे हैं, गरीबों का उत्थान हो रहा है, सांस्कृतिक वैभव बढ़ रहा है, विदेशों में भी भारत की गूंज हो रही है यह सब महत्वपूर्ण कार्य युवाओं के बीच में अधिक से अधिक पहुंचे इसकी तैयारी सभी कार्यकर्ताओं को करनी है।

प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा कि युवा समागम प्रदेश ही नही बल्कि राष्ट्र में यह संदेश पंहुचाएगी की बिहार के तानाशाही और भ्रष्टाचार में डूबी चाचा भतीजे की सरकार को अगामी चुनाव में उखाड़ फेंकने को बिहार के युवा संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह कि जब भी परिवर्तन की बयार बही है युवा उसके संवाहक रहे हैं ऐसे में युवा समागम न सिर्फ युवाओं में उत्साह भरने का काम करेगा बल्कि परिवर्तन का शंखनाद करेगा। कहा कि आवश्यकता है युवाओं को राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक परिवर्तन को लेकर एक हुंकार भरने की और दमनकारी बिहार सरकार के खिलाफ युवाओं के अंदर जागृति पैदा करने की।


मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने संगठनात्मक कार्य के साथ निरंतर जनता की सेवा, जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के लाभ को जनता तक पहुंचाने, युवा शक्ति को संगठित कर उनकी क्षमता को राष्ट्र के विकास में लगाने जैसे सभी कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। किन्तु यह भी स्मरण में रखना चाहिए कि संगठन हमेशा प्रवाहमान रहता है, दायित्व बदलते रहते हैं। अगर आप बेहतर काम करेंगे तो आप कहां होंगे यह संगठन तय करेगा। कहा कि युवा मोर्चा ही आने वाली भाजपा है। आज युवा मोर्चा जैसा होगा, वैसा ही भविष्य की भाजपा होगी। आप सभी युवा राष्ट्र के पुननिर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए लक्ष्य के साथ आगे बढ़े यही संगठन, समाज और राष्ट्र की सच्ची सेवा है।

वहीं प्रदेश भाजयुमो के महामंत्री शशी रंजन ने कहा कि हमारी पार्टी अपनी जिस ताकत गर्व करती है, वह युवा मोर्चा ही है। यह ताकत किस तरह से प्रभावी तरीके से काम करे, हमें कार्यसमिति की बैठक में इसी पर विचार करना है। कहा कि जोश, उत्साह और अनुशासित आक्रामकता युवाओं की पहचान है इस पहचान के साथ यदि युवा मैदान में उतरे, तो वह हर अभियान में नया इतिहास बनाएगा। कहा कि जिस प्रकार से पूर्व में भी आप मुजफ्फरपुर जिले के युवा कार्यकर्ताओं ने जिला ही नही बल्कि प्रदेश के विभिन्न कार्यक्रमों को सफल और ऐतिहासिक बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर राष्ट्र पटल पर अपनी उर्जा का परिचय दिया है। उसी प्रकार से अपने युवा होने का परिचय देते हुए एक नई उर्जा के साथ युवा समागम में अपनी मजबूत उपस्थित से फिर से अमिट छाप छोड़ जाएं।

बैठक को पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, विधायक केदार गुप्ता, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, जिला महामंत्री सचिन कुमार, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद गौरव, प्रदेश प्रवक्ता सुरभी ठाकुर एवं भाजयुमो के जिला प्रभारी राजन कुमार ने भी संबोधित कर युवा समागम को सफल बनाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। बैठक का संचालन भाजयुमो महामंत्री शान्तनु शेखर एवं उपाध्यक्ष सोनू कौशिक ने संयुक्त रूप से किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अभिषेक सौरभ ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी अर्जुन राम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंकज कुमार, जिला मंत्री नंदकिशोर पासवान, मोर्चा अध्यक्ष विजय पाण्डेय, विकास गुप्ता आदित्य, फेंकूराम, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, महामंत्री अमित सिंह राठौड़, शांतनु शेखर, उपाध्यक्ष सोनू कौशिक, मुकुल सिंह, चुन्नू यादव, अनुभव मेहता ,अभिषेक सौरभ, राजा सिंह, अभिषेक सिंह , मंत्री प्रकाश राम, आदित्य कश्यप, वरुण झा, नितिश दुबे,चंदन यादव, रवि पराशर, मीडिया प्रभारी आशीष निक्की, अभिनाश सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी श्लोक श्रीवास्तव, चंदन यादव सहित भाजयुमो के सभी जिला कार्यसमिति सदस्य व मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

2 thoughts on “भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश स्तरीय युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर बैठक”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *