Assembly election results 2022 : हम सिर्फ चुनाव हारे हैं, हिम्मत नहीं, यह बयान कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद दिया. उन्होंने कहा हम जीत मिलने तक लड़ना जारी रखेंगे और नयी रणनीति के साथ लौटेंगे.
अमरिंदर सिंह के कार्यकाल से नाराज थे लोग
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पांच राज्यों में चुनावी नतीजे पार्टी की उम्मीदों के विपरीत, लेकिन हम जनादेश को स्वीकार करते हैं. पंजाब में पार्टी को मिली हार पर सुरजेवाला ने कहा कि अमरिंदर सिंह सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल को लेकर सत्ता विरोधी लहर से पार पाने में हम नाकाम रहे, लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया.
पंजाब में कांग्रेस 18 सीट पर सिमटी
गौरतलब है कि पंजाब जहां कांग्रेस सत्ता में थी, वहां भी पार्टी को बहुत बड़ी पराजय मिली है. पार्टी यहां मात्र 18 सीट पर सिमट गयी है, जबकि आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला और वह 92 सीट पर आगे है.
जल्द ही बुलाई जायेगी सीडब्ल्यूसी की बैठक
सुरजेवाला ने कहा कि हम इस जनादेश से सबक लेकर आत्मचिंतन करेंगे और जल्द ही सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई जायेगी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जल्द ही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाने का फैसला किया है. इस बैठक में चुनावी हार के कारणों में मंथन होगा.
पांचों राज्यों में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी को पांचों चुनावी राज्यों में से किसी में भी जीत नहीं मिली. गोवा में पार्टी को 12 सीट मिली है, जबकि उत्तराखंड में 18 सीट मिली है. जबकि कांग्रेस को यह उम्मीद थी कि वह उत्तराखंड और गोवा में जीत हासिल कर सकती है. मणिपुर में भी कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है, यहां पार्टी को सिर्फ पांच सीट पर बढ़त हासिल है. पिछले चुनाव से तुलना करें, तो पार्टी को 23 सीटों पर नुकसान हुआ है.
इनपुट : प्रभात खबर