पटना. लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से काफी नाराज चल रहे हैं. उन्होंने बगावती तेवर अपनाते हुए आरजेडी से अलग अपने संगठन जनशक्ति परिषद को मजबूत बनाने और विस्तार को लेकर बड़ा फैसला लिया है. एक मई को मजदूर दिवस (Labor Day) के दिन तेज प्रताप पूरे बिहार (Bihar) में जनशक्ति यात्रा निकालेंगे. इसके अलावा, वो पटना स्थित अपने आवास पर जनता दरबार की भी शुरुआत करेंगे. साथ ही सभी जिलों में जनशक्ति परिषद के जिला अध्यक्ष भी तेज प्रताप की तर्ज पर जनता दरबार लगाएंगे.
तेज प्रताप ने मजदूर दिवस पर सभी मजदूरों को सम्मानित करने का फैसला लिया है. एक मई को जनशक्ति परिषद के कार्यकर्ता सभी मजदूरों का काम खुद करेंगे. साथ ही वो मजदूरों को सम्मानित करेंगे.
RJD के समानांतर पार्टी को मजबूत करने की कवायद
तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के विधायक हैं. आरजेडी के सदस्य रहते हुए तेज प्रताप ने जनशक्ति परिषद नाम से एक अलग संगठन बनाया है. वो अब अपने इस संगठन को और मजबूत और बिहार के हर जिले तक पहुंचाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. समझा जा रहा है कि आरजेडी में रहते हुए तेज प्रताप आरजेडी के समानांतर एक मजबूत संगठन खड़ा करना चाहते हैं ताकि आने वाले दिनों में वो मजबूत फैसला ले सके.
बता दें कि सोमवार की देर शाम तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आरजेडी से इस्तीफा देने की बात कही थी. उनके इस्तीफा देने की बात करने के बाद जनता दरबार लगाने और जनशक्ति परिषद की यात्रा निकालने के फैसले पर आरजेडी के भीतर सियासत गरमा गई है.
Source : News18