लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले सभी दल एक दूसरे पर शब्दों के बाण तेजी से फेंक रहे हैं. इनमें से कुछ सच में गहरा घाव भी दे रहे हैं. दरअसल, यूपी के फिरोजाबाद में हो रही ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की एक जनसभा थी. इस सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बताया कि वह फीरोज़ाबाद में अपने उम्मीदवार खड़े करने वाले हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि फीरोज़ाबाद की जनता की समस्याएं क्या हैं. लेकिन, इस संबोधन में एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली (Shaukat Ali) ने बड़ा ही बेतुका बयान दिया है.

यादव समाज पर किया तीखा प्रहार
शौकत अली ने कहा कि देश-प्रदेश में मुसलमान आज निशाने पर हैं. तीन तलाक के जरिए मुसलमान समाज की शरीयत में दखल दिया गया है. उन्होंने मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) पर हमला करते हुए आगे कहा कि इटावा से चार फुट का आदमी निकलकर आया और मुसलमानों को भरोसा दिलाने की कोशिश की. हमने भी उसे वोट और सपोर्ट दे दिया. लेकिन, देश में कोई धोखेबाज समाज है तो वह यादव समाज ही है.

4 बार सपा सरकार बनवाई, लेकिन मिला सिर्फ धोखा: शौकत अली
शौकत अली यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि दूध में पानी मिलाने वाले धोखेबाज यादव समाज का हमने साथ दिया था. 4 बार सपा सरकार बनवाई. लेकिन, हमें बदले में सिर्फ आयोग और कमेटियां दी गईं. हमें धोखा दिया गया. हमने बड़ी गलती कर दी. हालांकि, अजान होने को चलते एआइएमआइएम प्रदेशाध्यक्ष ने अपना भाषण रोक दिया.

मुसलमान समाज के पास नहीं है कोई नेता: ओवैसी
वहीं, ओवैसी ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में मुसलमानों के साथ धोखा हो रहा है. उन्होंने कहा उन्हें यूपी में जलाने और मारने की धमकियां मिलती हैं. ओवैसी भी कहते हैं कि वह मरने के लिए तैयार हैं, लेकिन ऊपर जाकर क्या जवाब देंगे. उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले अलीगढ़ में सपा के जलसे के दौरान जयंत ने 10 साल से एमएलए जमील उल्लाह को धक्का दे दिया. देश के मुसलमानों कब तक दरी बिछाओगे? यहां 19 फीसदी मुसलमान है, लेकिन इस बिरादरी के पास कोई नेता नहीं है. बाकी समाज अपने नेताओं को वोट की ताकत देते हैं, इसलिए मुसलमानों को भी अपनी ताकत बतानी होगी.

Source : Zee news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *