Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 7 दिनों से जारी जंग में अब भारत समेत दूसरे देश भी पिसने लगे हैं. यूक्रेन में पढ़ने के लिए गए पंजाब (Punjab) के छात्र की बुधवार को ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई. इसके साथ ही यूक्रेन जंग में मरने वाले भारतीयों का आंकड़ा बढ़कर 2 हो गया.

MBBS की पढ़ाई करने गया था यूक्रेन

मृतक नौजवान चंदन जिंदल (Chandan Jindal) पंजाब के बरनाला जिले का रहने वाला था. वह 4 सालों से यूक्रेन के विनीसिया स्टेट (Vinnytsia) में MBBS की पढ़ाई करने गया हुआ था. वहां पर 2 फरवरी को चंदन जिंदल गंभीर रूप से बीमार हो गया. उसे Ischemic स्ट्रोक आया था, जिससे उसके दिमाग में खून जम गया और बाद में उसे आईसीयू में दाखिल करवाना पड़ा था.

उसका अस्पताल में ऑपरेशन भी किया गया. उसकी देखभाल के लिए 7 फरवरी को पिता और ताऊ युक्रेन गए थे. वहां पर अस्पताल में उसकी हालत में सुधार आया और चंदन (Chandan Jindal) के दोस्त उसका ख्याल रखने लगे. जिसके बाद ताऊ वापस भारत वापस लौट आए. जब वे भारत वापस लौटे, तब तक रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू हो चुकी थी.

बुधवार को मिला मौत का समाचार

बुधवार को घरवालों को यूक्रेन (Ukraine) में चंदन (Chandan Jindal) की मौत का मैसेज मिला. बताया गया कि ब्रेन हेमरेज की वजह से उसकी मौत हो गई है. यह समाचार मिलते ही उसके परिवार में मातम छा गया. उसकी मां, बहन और पारिवारिक सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार अब भारत सरकार से चंदन की पार्थिव देह को वापस लाने की मांग कर रहा है.

रोमानिया बॉर्डर पर धक्केशाही कर रही फौज

युक्रेन से लौटे मृतक के ताऊ कृष्ण कुमार ने यूक्रेन (Ukraine) से भारत आने में हो रही परेशानियां बताई. उन्होंने कहा कि वह बहुत मुश्किलों के साथ रोमानिया बार्डर से लौटे हैं. यूक्रेन में भारतीय दूतावास की ओर से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. हालांकि रोमानिया से भारत लाने में जरूर भारत सरकार मदद दे रही है. रोमानिया बॉर्डर पर भारतीय छात्रों को वहां की फौज की धक्केशाही का भी शिकार होना पड़ रहा है. सिख संस्था खालसा एड रोमानिया बॉर्डर पर भारतीयों के लिए लंगर और दूसरी सहूलियतें दे रही है.

कर्नाटक के एक छात्र की भी हो चुकी है मौत

इससे पहले मंगलवार को यूक्रेन (Ukraine) में पहले भारतीय छात्र की रूस के हमले में मौत हो गई थी. मृतक छात्र का नाम शेखर था और वह कर्नाटक का रहने वाला था. उसका शव भी अब तक भारत वापस नहीं लाया जा सका है. जंग की वजह से यूक्रेन में इन दिनों एयर स्पेस बंद हैं. जिसके चलते वहां फंसे लोगों को पड़ोसी देशों के बॉर्डर पर बुलाकर वापस लाया जा रहा है. ऐसे में दोनों छात्रों की बॉडी को वापस लाने के लिए भी भारत को ऐसा ही कोई रास्ता खोजना होगा.

Source : Zee News

35 thoughts on “Russia Ukraine War: यूक्रेन में दूसरे भारतीय छात्र की हुई मौत, इस वजह से हुआ निधन”
  1. This is believed to be connected to earlier rates of detection due to widespread screening as well as increased awareness of breast self-examination and improvements in medical treatments.
    BOOST your immune system now with fear pharmacy tramadol will have an impact on your budget so shop online.
    People with CKD often have anemia because damaged kidneys make less of a hormone called erythropoietin epoetin, or EPO.

  2. Lack of lubrication leads to sex becoming uncomfortable, and the vagina is frequently itchy, easily irritated, and more prone to infections.
    Stay home, shop your drugs online and enjoy a low price of cialis 5 mg from Internet pharmacies.
    Your nurse will measure your legs first of all to make sure you have the right size.

  3. Medication is one of the safest, cheapest and the best way out to help take control of depression.
    Retail pharmacies in your area are the best place to female viagra pharmacy from specialists you get extra help.
    Magnesium oxide is the least well absorbed of all the different types.

  4. When symptoms do occur with cervical cancer, they include abnormal vaginal bleeding and pelvic pain Table 01.
    The best deals along with the lowest price of https://cilisfastmed.com/ cialis commercial and read more about the benefits here.
    You might consider taking one of these medications if:There is a large flu outbreak within two weeks after you were vaccinated.

  5. VIPPS checks pharmacies for proper storage of their Aspirin pills and shipping by ordering through this site
    Similar Editorials : Anxiety Disorder Treatment Tags : Family TherapyHow to Recognize a Drug Abuserby rsbombard.

  6. People like to use the Internet to Brand Cialis deals here.
    It is important to remember that people in this symptom-free period are still able to transmit HIV to others even if they are on ART, although ART greatly reduces the risk of transmission.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *