Income Tax Department New Website: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार यानी कल ई-फाइलिंग पोर्टल लाॅन्च किया जाएगा। नई वेबसाइट की लाॅन्चिंग के कारण ही 1 जून से पुरानी वेबसाइट पर काम नहीं हो पा रहा था। डिपार्टमेंट ने शनिवार को जारी अपने बयान में कहा कि नई वेबसाइट (Income Tax New Website) पहले की तुलना में ज्यादा यूजर फ्रेंडली होगी और इससे समस्याओं के निस्तारण में तेजी आएगी।
क्या है नया पता
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नई वेबसाइट का पता www.incometax.gov.in होगा। विभाग की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘हम अपनी नई वेबसाइट को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह वेबसाइट उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।’ नई वेबसाइट के साथ ही मोबाइल एप भी लाॅन्च होगा। इससे अब कहीं से भी इनकम टैक्स रिटर्न भरा जा सकेगा। नई वेबसाइट के जरिए रिफंड प्रक्रिया में भी तेजी आएगी।
✅New, taxpayer friendly e-filing portal of IT Department to be launched on 7th June, 2021
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) June 5, 2021
✅Several new features introduced
✅Free of cost ITR preparation interactive software available
✅New call centre for taxpayer assistance
✅Press release issued :https://t.co/T7gcDeDgEK pic.twitter.com/4O6MckYWjx
नई वेबसाइट की खासियतें
1- टैक्सपेयर्स की मदद के मुफ्त में साॅफ्टवेयर मिलेगा जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति टैक्स फाइल करना सीख सकेगा। साथ थी अगर आपके मन में कोई दुविधा या सवाल रहे तो इसका जवाब भी यहां मिलेगा।
2- लाॅगइन करने के बाद ही डैशबोर्ड पर सभी जरूरी जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी।
3- जो सुविधा डेक्सटाॅप/लैपटाॅप वर्जन पर उपलब्ध रहता है, वह अब मोबाइल पर भी उपलब्ध रहेगा। मोबाइल एप के जरिए कहीं से भी अब ई फाइलिंग किया जा सकेगा।
4- नए पोर्टल पर इनकम टैक्स रिटर्न प्रोसेस करने की सुविधा रहेगी, इससे रिफंड जल्दी आएगा।
5- नए पोर्टल पर नई पेमेंट सुविधा भी रहेगी। इससे UPI ID, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग से भी पेमेंट किया जा सकेगा।
इनपुट : लाइव हिंदुस्तान
This post saved me a lot of time! It’s concise, to the point, and packed with useful information. Thank you!