कोरोना वायरस के दौरान आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कोरोना टेस्ट पास करने के बाद ही कोई भी खिलाड़ी टीम से जुड़ेगा. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपने-अपने खिलाड़ियों का परीक्षण करा रही हैं. जिसके तहत धोनी ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद धोनी अब चेन्नई जायेंगे.
बुधवार को सैंपल लिए जाने के बाद उनके फैंस काफी बेसब्री से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे. जो कि अब सामने आ चुका है. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एमएस धोनी अब जल्द ही अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक एमएस धोनी शुक्रवार को ही चेन्नई के लिए रवाना हो सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी 14 अगस्त तक चेन्नई पहुंच जाएंगे. कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के लिए रवाना होंगे. चेन्नई पहुंचने पर 17 और 18 अगस्त को फिर से खिलाड़ियों का टेस्ट कराया जाएगा.
कोरोना वायरस के कारण लंबे ब्रेक के बाद आईपीएल की टीमें 13वें चरण की तैयारी में जुटी हैं. इस बार आईपीएल के मुकाबले (UAE) संयुक्त अरब अमीरातमें 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होंगे. महेंद्र सिंह धोनी (39 साल) आगामी आईपीएल चरण में तीन बार की विजेता सीएसके की अगुवाई करने को तैयार हैं.