न्यूज़ नेशन के एंकर दीपक चौरसिया अपने एक लाइव शो के दौरान लड़खड़ाती आवाज में उटपटांग बोलते नजर आए। जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे एंकर ने उन्हें एक बार जर्नलिस्ट्स तक कह दिया। इस वीडियो को उनकी न्यूज़ चैनल के द्वारा यूट्यूब पर अपलोड भी नहीं किया गया। उनके लाइव शो के दौरान के इस हाव – भाव को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कई प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

प्रशांत शुक्ला (@journoPrsant) नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं ये दीपक चौरसिया हैं और ये सेंस में नहीं हैं। जुबान और शब्दों का तालमेल नहीं बना पा रहे, यहां तक कायदे से बैठ भी नहीं पा रहे थे। बिपिन रावत की जगह वीके सिंह को श्रद्धांजलि दे डाली। विनोद कापड़ी ने कमेंट किया कि फर्जी राष्ट्रवाद का नशा जब नसों में दौड़ता है तो जुबान ऐसे ही लड़खड़ाती है और असली चेहरा बेनकाब होता है। टेलीविजन में लाइव ये हरकत तो अस्वीकार्य है ही, पर जब भारतीय सशस्त्र सेनाओं के 13 जांबाजों को श्रद्धांजलि दी जा रही हो तब ये हरकत अक्षम्य अपराध है।

अविनाश दास (@avinashonly) नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि टीवी न्यूज़ मीडिया के स्वर्ण कॉल में शराब पीकर एंकरिंग करने के मामले में दीपक चौरसिया ने सबसे पहले बाजी मार ली हैं। अब ये चलन चल पड़ेगा। देखते हैं दीपक को कौन देता है।

आरजे सायेमा ने लिखा, ” क्या इन्होंने ड्रिंक कर रखी है?” पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने इस वीडियो पर लिखा, ” नशीली श्रद्धांजलि। बदलते युग में झूमती पत्रकारिता। राजीव निगम (@rajeevnigam) नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि संभालो मुझको ओ मेरे यारों, संभलना मुश्किल हो गया।
मो जुबैर (@zoo_bear) नाम के एक ट्विटर यूजर ने उनकी डांस करती एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि उनके अस्वस्थ होने की खबर को इनकार किया जा सकता है क्योंकि उन्हें कल एक विवाह फंक्शन में नाचते और गाते देखा गया था।

विराज शंकर (@virajshankar) नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि क्या एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन इस पर कोई एक्शन लेंगे? अशोक कुमार पांडे (@Ashok_Kashmir) नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि ऐसा लगता है कि दीपक नशे की हालत में चैनल पर बैठे हैं। कह नहीं सकता, समझ नहीं पाएंगे लोग।

इनपुट : जनसत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *