मुजफ्फरपुर, जिले में करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना मुशहरी थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव में हुई। यहां नहर किनारे गुरुवार की रात को चोरी से बिजली तार काटने के दौरान युवक की जलने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची है। आसपास के गांव के लोग देखने के लिए पहुंच गए हैं। अभी मृतक को पहचानने की कोशिश की जा रही है। कहा जा रहा है कि मृतक युवक ने 15 पोल का तार काट लिया था। वैसे माना जा रहा है कि उसके साथ और लोग भी होंगे। अब देखना होगा की जांच के बाद क्या मामला निकल कर आता है।
वहीं दूसरी घटना एमआइटी से बैरिया जाने वाली रोड में मुख्य सड़क में हुई। घर के सामने बिजली का पोल था। कपड़ा सुखाने के दौरान करंट लगने से युवक छत से गिर गया। इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
इनपुट : दैनिक जागरण