बिहार मे आज एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. ड्राइवर ने सही वक़्त पर अपने सूझ-बुझ से काम लिया और सैंकड़ो लोगो की जान बच गई. घटना शुक्रवार कों मुजफ्फरपुर-गोरखपुर मुख्य लाइन पर कुंवरपुर हॉल्ट पर हुई है। दिल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस पूर्वी चम्पारण मे दुर्घटना ग्रस्त होते होते बच गई।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले में रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा था. दर्जनों मजदूर ट्रैक पर काम कर रहे थी. इसी दौरान अचानक से सप्तक्रांति एक्सप्रेस तेज रफ़्तार से वहां से गुजर रही थी. अचानक से ट्रैन की आवाज सुनकर वहां काम कर रहे मजदूर ट्रैक पर ही खम्बे कों छोड़ कर वहां से भाग खड़े हुए।

ड्राइवर ने सूझ-बुझ से लिया काम


सप्तक्रांति एक्सप्रेस के ड्राइवर ने इस नज़ारे कों दूर से ही देख लिया. ट्रैक पर खंभे देख ट्रेन ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. जिससे खंबे के पास पहुंचने से पहले ही ट्रेन रुक गई. इमरजेंसी ब्रेक लगने से कुछ यात्री घबराहट में ट्रेन से नीचे कूद गए. हालांकि किसी को चोट नहीं लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *