मुजफ्फरपुर, जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर यादव नगर के निकट सोमवार की सुबह ट्रक से कुचलकर एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ने ट्रक छोड़कर भागने का प्रयास किया। लेकिन, स्थानीय लोगों और वहां से कुछ दूरी पर मौजूद पुलिस ने ड्राइवर कों दबोच लिया साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया।
मृत जवान की पहचान कटरा थाना के धनौर कोपी के अरुण कुमार सिंह (52) के रूप में हुई है। सदर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मेडिकल में पहुंचे। लाश देखते ही चित्कार मारकर रोने लगे। आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझाकर किसी तरह उन्हें शांत कराया।
वही मामले में मृतक जवान के पुत्र डब्लू कुमार ने बताया की उनके पिता पिछले दो महीने से भगवानपुर स्थित बिजली ऑफिस में तैनात थे। आज वे ऑफिस से जैसे ही बाहर सड़क पर निकले। तभी पीछे से आते हुए एक ट्रक ने उन्हे कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार उनके पिता ड्यूटी को लेकर काफी प्रतिबद्ध थे। कभी कभी ही छुट्टी लेकर घर जाते थे। जब भी छुट्टी लेकर घर आने को कहते तो कहते थे की ड्यूटी पहले है। सरकार हमे इसी का पैसा देती है। घर तो कभी भी आ सकते हैं।