_मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने मानवाधिकार आयोग में दायर की याचिका!_
_अनुच्छेद – 21 का हवाला देते हुए आयोग में दायर की गयी याचिका!_
मुजफ्फरपुर – जिले के स्मार्ट मीटर का मामला अब राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली एवं बिहार मानवाधिकार आयोग, पटना के समक्ष पहुँच चुका है। जिले के मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा के द्वारा दो अलग – अलग सेट में याचिका दाखिल किया गया है। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट, केरल हाई कोर्ट एवं छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट द्वारा पारित विभिन्न निर्णयों एवं भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 21 का हवाला देते हुए मानवाधिकार आयोग में याचिका दाखिल किया है।
उन्होंने बताया कि मानवाधिकार अधिनियम, 1993 के संरक्षण की धारा 2(1)(d) मानव अधिकारों को “जीवन, स्वतंत्रता, समानता और व्यक्ति की गरिमा से संबंधित अधिकार, जो की संविधान द्वारा गारंटीकृत या अंतर्राष्ट्रीय वाचाओ में सन्निहित (एंबडीड) है, और भारत में अदालतों द्वारा लागू करने योग्य है” के रूप में परिभाषित करती है।” तथा “बिजली तक पहुँच होने को मानवाधिकार माना जाना चाहिए और बिजली क़ानून के तहत इनकी जरूरतें संतोषप्रद स्थिति तक पूरी की जानी चाहिए। अगर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की जाती है तो इसे मानवाधिकार का उल्लंघन माना जाएगा।”
साथ – ही – साथ यदि राज्य कमज़ोर लोगों और समूहों में हस्तक्षेप करने एवं उनकी रक्षा करने के लिये कुछ नहीं करता है, तो यह प्रतिक्रिया उल्लंघन मानी जाएगी। अधिवक्ता श्री झा ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से आम लोगों को जो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उससे निजात दिलाने हेतु ठोस एवं सकारात्मक व्यवस्था करने की नितांत जरुरत है।
साथ- ही – साथ आम जनमानस आर्थिक रूप से शोषण का शिकार ना हो और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना न पड़े, इस दिशा में सम्बंधित विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाने की जरूरत है। उन्होंने मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार आयोग से हस्तक्षेप करने की माँग किया है तथा उच्चस्तरीय जाँच करते हुए व्यवस्था को सुदृढ़ करने की भी माँग किया है।
where to get ventolin cheap: Buy Albuterol for nebulizer online – ventolin inhaler no prescription
ventolin 95mcg
rybelsus price: buy semaglutide online – Rybelsus 7mg
purple pharmacy mexico price list: buying prescription drugs in mexico online – mexican mail order pharmacies
indian pharmacy paypal: india pharmacy – online shopping pharmacy india