शहर में सुसाइड प्वाइंट बनते जा रहे अखाड़ाघाट पुल को अब लोहे की जाली लगाकर घेरा जाएगा, ताकि काई व्यक्ति पुल से नीचे कूदे या गिरे नहीं। हाल में आधा दर्जन लोगों की पुल से नदी में कूदने के कारण मौत हो चुकी है। नदी में नहाने वाले बच्चे भी कलाबाजी दिखाने के चक्कर में पुल से छलांग लगाते हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग ने शहरी इलाके के पुल और रेलवे ओवरब्रिज को लोहे की जाली लगाकर घेरने का निर्देश दिया है।
विभागीय आदेश के मद्देनजर नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने अखाड़ाघाट पुल को लोहे की जाली से घेरने की योजना बनाई है। इसकी निगम बोर्ड से भी स्वीकृति ली जायेगी। अक्सर इस पुल पर ट्रैफिक जाम होता है। कई बार अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। पुल की रेलिंग ढाई फीट ही ऊंची है। जाम की स्थिति में खतरा मोल ले लोग रेलिंग पर चढ़ आगे निकलने की कोशिश करते हैं।
जीरोमाइल स्थित कोचिंग में शिक्षक की छेड़खानी की शिकार इंटर की छात्रा ने अखाड़ाघाट पुल से बीते साल 13 अगस्त को छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसको लेकर परिजनों और मोहल्ला के लोगों ने काफी हंगामा और बवाल किया था। अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी।
स्कूल जाने के लिए मां ने डांटा तो बच्चा पुल से कूदा : शेखपुर मोहल्ला के एक किशोर ने बीते 4 अगस्त को अखाड़ाघाट पुल से नदी में छलांग लगा दी थी। किशोर को मां ने स्कूल नहीं जाने पर घर में डांट पिलायी थी।
पारिवारिक विवाद में बुजुर्ग महिला ने की थी पुल से कूदने की कोशिश : सिकंदरपुर के एक व्यावसायिक परिवार की 70 वर्षीया महिला पारिवारिक विवाद में अखाड़ाघाट पुल से बीते माह नदी में छलांग लगाने की कोशिश की थी।
Source : Hindustan