मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में दो लोगों की संदिग्ध मौत होने से हड़कंप मच गया है. घटना के देवरिया थाना क्षेत्र के बनिया टोला की है. इलाके में चर्चा है कि दोनों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है. हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है. मृतकों के नाम बनिया टोला निवासी इंद्रजीत कुमार और दया साह है. वहीं, एक अन्य युवक कृष्णा की हालत नाजुक है. उसका इलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उसने बताया कि सोमवार को वो श्रावणी मेला के जुलूस में शामिल होने गया था, धरफरी में कुछ दोस्तों ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाया था जिसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी. कोल्ड ड्रिंक की बोतल में क्या था, उसे इसकी जानकरी नहीं है.

कृष्णा के परिजनों ने बताया कि जैसे ही वो जुलूस से लौटा उसकी हालत ख़राब होती चली गई और वो सो गया. इस दौरान उसे कई बार उल्टी हुई. मंगलवार की सुबह में जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जयंत कांत ने बताया कि दो युवकों की इस घटना में मौत हुई है, और एक इलाजरत है. उसका बयान लिया गया है. उन्होंने जहरीली शराब पीने से दोनों युवकों से मौत की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके तहत प्रदेश में शराब बेचने और खरीदने पर पूर्ण प्रतिबंध है. यदि कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाती है.

Source : News18

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *