https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

मुजफ्फरपुर, बुधवार 19 जून 2024 आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय उपस्थित हुए, साथ ही रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ममता रानी भी अतिथि के रूप में उपस्थित रही।


कुलपति ने अपने छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता होने की बात कही, उन्होंने कहा की अभाविप ही एक मात्र ऐसा छात्र संगठन हैं जिनके कार्यकर्ता सदैब अनुसासित रहते हैं, उन्होंने संबोधित करते हुए कहा की आप भाग्यशाली है की आप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का हिस्सा है, आपके अभिवावक भी इसके लिए बधाई के पात्र है की उन्होंने ऐसा संस्कार विकसित किया कि आप राष्ट्रवादी विचार धारा के हिस्सा बने हैं। साथ ही सब छात्र- छात्राओं को भारतीय परंपरा के हिसाब से खान पान, पहनावा, भाषा को अपनाने की बात कही।

डॉ. ममता रानी ने कहा की इस सात दिवसीय कार्यक्रम के समापन समरोह में हमे साफ साफ दिख रहा है की शिविर में सभी लोग अलग अलग विषय के विशेषज्ञ से अच्छे से मार्गदर्शन प्राप्त किया हैं,

विषय प्रवेश मुजफ्फरपुर विभाग संयोजक दीपांकर प्रकाश गिरी, धन्यवाद ज्ञापन अभिनव राज एवम संचालन पुष्कर सिंह ने किया।


इस सात दिवसीय शिविर के दौरान एक मेधा प्रतियोगता भी आयोजित की गई, जिसका परिणाम भी आज घोषित किया गया, प्रतियोगता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र, शील्ड, मेडल देकर पुरस्कृत किया गया,

प्रथम स्थान लंगट सिंह महाविद्यालय के नीतीश कुमार द्वितीय स्थान लंगट सिंह कॉलेज के सुभाष कुमार तृतीय स्थान संजीव कुमार ने प्राप्त किया।

मौके पे प्रांत SFS संयोजक निवास कुमार, प्रांत सोसल मीडिया सह संयोजक रणविजय नारायण सिंह, जिला संयोजक मयंक मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक सुशांत कुमार, निखिल, दीपेश, अंकित आनंद, नयना, अनन्या, अंजली, सुहानी, स्नेहा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

206 thoughts on “अभाविप के 7 दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर के समापन समारोह मे छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत”
  1. Levent Su Tesisatçısı Termal Kamera: Termal kameralar, sıcaklık farklarını görselleştiren kameralardır ve su kaçağı tespitinde kullanılıyor. Su kaçakları genellikle belirli bir sıcaklık farkı yaratabilir. Bu yüzden, termal kameralar su kaçağının konumunu tespit etmek için kullanılıyor. Uzmanlar, termal kamera ile yapıyı inceleyerek su kaçağı olan bölgeleri belirler. https://forum.piymanhackdat.com/blogs/18223/Be%C5%9Fikta%C5%9F-Su-Tesisat%C3%A7%C4%B1s%C4%B1

  2. I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found any interesting article like yours. It is pretty worth enough for me. In my opinion, if all web owners and bloggers made good content as you did, the web will be much more useful than ever before.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *