मुजफ्फरपुर प्रशासन ने एक बार फिर से दुकानों को खुलने और बंद करने के समय मे फेरबदल किया है. इस बार जो आदेश जारी किया गया है वो केवल सब्जी, मांस और मछली की दुकानों के लिए है. नये आदेश के मुताबिक अब सब्जी, मांस और मछली आदि की दुकानें 6 सितंबर तक सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक खुल सकेंगी. हालांकि इस दौरान मास्क और सोशल दूरी का ख्याल रखना जरूरी होगा। इसके अलावा गली मोहल्ले में ठेला के माध्यम से घूम घूम कर सब्जी की बिक्री करना दिन भर अनुमन्य होगा।