मुजफ्फरपुर, लखीसराय में गत 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सत्यम कुमार झा ने ओडिसी में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। कविता लेखन में शिवम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रदेश भर के दो हजार से अधिक प्रतिभागी 19 विविध विधाओं में शामिल हुए। राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2024 के विजेताओं को बिहार का प्रतिनिधित्व करने का गौरव मिलेगा और उन्हें युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
11 व 12 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन होगा. देशभर के कुल 1500 प्रतिभागी युवा महोत्सव में शामिल होंगे।
Ive read several just right stuff here Certainly price bookmarking for revisiting I wonder how a lot effort you place to create this kind of great informative website
Your writing has a way of resonating with me on a deep level. I appreciate the honesty and authenticity you bring to every post. Thank you for sharing your journey with us.