बिहार के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल) में सोमवार की अहले सुबह छापेमारी की गई। सुबह सवा पांच बजे से लेकर सात बजकर पांच मिनट तक छापेमारी के साथ तलाशी अभियान चलाया गया। एसडीओ ईस्ट ज्ञान प्रकाश और नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जेल में पुलिस और प्रशासन की टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। हालांकि तलाशी के दौरान छापेमारी टीम को प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिलने की सूचना है।
जेल प्रशासन द्वारा छापेमारी की पुष्टि की गई है। कार्रवाई के दौरान जेल अस्पताल से लेकर वार्ड, सेल-टी सेल, शौचालय, पाकशाला तक को खंगाला। साथ ही सेल में बंद नक्सली व शराब माफियाओं से पूछताछ भी की गई। मुजफ्फरपुर में जेल में बंद शराब माफिया द्वारा धंधा संचालित किए जाने की आशंका पहले से जताई जा रही है। होली के अवसर पर शराब माफिया सक्रिय हैं और चोरी छिपे पीने वालों को शराब की डिलेवरी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि ऐसी सूचनाओं के मद्देनजर जेल में कैद शराब धंधेबाजों से पूछ ताछ की गई।
Input : live hindustan