मुजफ्फरपुर, इन दिनों पूरे बिहार मे जहरीली शराब पीने से लोगो की मौत हो रहीं है. मुजफ्फरपुर के सरैया से शुरुआत हुई मौतों ने एक बार फिर से मुजफ्फरपुर की और अपना रुख मोड़ लिया है. इस बार काँटी प्रखंड मे इसकी गाज गिरी है. मिली जानकारी के अनुसार 5 लोगो की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई. वही कई लोगो का अभी भी इलाज जारी है. हालांकि प्रसासन की तरफ से अभी तक कितनी मौते हुई और किन कारणों से हुई ये अभी तक बताया नहीं गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बताया जायेगा.
लेकिन 5 लोगो की मौत के बाद पुलिस प्रसासन ताबड़तोड़ एक्शन मोड़ मे आ गई. एसएसपी जयंत कांत ने कांटी थानेदार, पुलिस निरीक्षक कुंदन कुमार, चौकीदार नागेंद्र पासवान, चौकीदार मोहम्मद इस्लाम को निलंबित कर दिया है. वही पुलिस ने तीन लोगो को आरोपित करते हुए गिरफ्तार किया है. तीनो आरोपी मुखिया प्रत्यासी जो है इस बार पंचायत चुनाव मे अपना भाग्य आजमा रहे है. हिरासत में लिए गए मुखिया प्रत्यासी नीरज कुमार, अनिल ठाकुर व नितेश कुमार शामिल है वही जिला पुलिस की टीम इलाके में ताबरतोड़ छापेमारी कर रही है ।।
मरने वालो मे सिरसिया गांव के 50 वर्षीय अशोक राय, लक्ष्मण राय के 25 वर्षीय पुत्र सुमित राय, 50 वर्षीय दिलीप कुमार व 65 वर्षीय रामबाबू शामिल है. ज्ञात हो काँटी प्रखंड मे 15 नवंबर को पंचायत चुनाव होने है. जिसके वजह से शराब पीने-पिलाने का दौड़ जारी है. इसी शराब पीने से लोगो की मौत हुई है. और ये आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. क्योंकि कई लोग अभी भी छुपकर अपना इलाज करा रहे है. हमारी आपसे अपील है किसी भी लालच या शौक की वजह से आप शराब ना पिये और ना ही किसी को पीने के लिए प्रेरित करे. आपकी जीवन बहुमूल्य है ।।