मुजफ्फरपुर । मनभावन सावन आज से शुरू। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक की तैयारी शुरू कर लिया है। एक महीने तक चलने वाले श्रावण मेले को लेकर शिवालयों में साफ-सफाई के साथ रंग-रोगन का काम पूरा कर लिया गया है। आरडीएस कालेज, आरबीटीएस कालेज, जिला स्कूल में अभी तक पंडाल तैयार नहीं हो सका है। पंडाल निर्माता का कहना है कि तैयार करने में दो दिन अभी और लगेगा। प्रशासन का दावा है कि कांवरिया आने से पहले सभी जगहों के पंडाल और आरडीएस कालेज के टेंट सिटी का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। शुक्रवार को कांवरिया जल लेकर पहलेजा धाम से चलेंगे। शनिवार तक कार्य पूरा हो जाएगा।

कांवरियों को स्नान करने के लिए डीएम के आदेश पर आरडीएस कालेज में पानी का नल ऊंचा कर लगाने को कहा गया है। वहीं डीएन हाईस्कूल में श्रावणी मेला उद्घाटन के लिए पंडाल बनकर तैयार हो गया है। 17 जुलाई को मंत्री रामसूरत राय से लेकर सभी संसाद और विधायकों को बुलाने के लिए पत्र भेजा जा रहा है। बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास कांवरियों के स्नान के लिए तीन झरना भी लगाया गया है। बुधवार को पूर्व वार्ड पार्षद केपी पप्पू की मौजूदगी में तीनों झरना को चालू भी कर दिया गया।

आरडीएस कालेज में बदला जा रहा बिजली का तार

आरडीएस कालेज में टेंट सिटी बनने के बाद 11 केवीए के ओपर तार को हटाकर केबल तार लगाया जा रहा है। यह कार्य बिजली विभाग द्वारा कराया जा रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टेंट सिटी के समीप ओपन बिजली तार रहना ठीक नहीं। केबल तार से शाट-सर्किट से बचा जा सकेगा। बाबा गरीब नाथ मंदिर के समीप टेलीफोन पोल और कुछ बिजली पोल को हटाया गया है। आरडीएस कालेज में 11 केवीए ओपन वायर को हटा कर लगाए जा रहे केबल वायर

इनपुट : जागरण

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *