मुजफ्फरपुर, Muzaffarpur Petrol Diesel Rate Today 06 April 2022: पेट्रोल-डीजल के खुदरा मूल्य में बढ़ोतरी जारी है। यूपी चुनाव समाप्त होने के बाद बीते 16 दिनों में ही 14 बार कीमतों में बढ़ोतरी की जा चुकी है। बुधवार की सुबह पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर से पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ा दी हैं। सुबह छह बजे से नया रेट लागू हो गया है। रिकॉर्ड पर गौर करें तो पेट्रोल अब रोज नया रिकार्ड कायम कर रहा है वहीं डीजल ने भी शतक पूरा करने के बाद रिकार्ड बनाना शुरू कर दिया है। एक फिर पेट्रोल 83 और डीजल 80 पैसे और महंगा हो गया है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल है कि बदली स्थिति में भी क्या कीमतों को बढ़ाने का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा?
Petrol Price Today: मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 116.90 रुपये प्रति लीटर
बुधवार की सुबह छह बजे जारी नए रेट के अनुसार पेट्रोल की कीमत में मुजफ्फरपुर में 83 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह से देखा जाए तो यहां पेट्रोल का दाम 115.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 116.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है। यह रेट मुजफ्फरपुर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का है। अन्य तेल कंपनियों के आउटलेट पर भी कीमत इसके आसपास ही रहता है। आंकड़ों पर गौर करें तो 22 मार्च को यह 107.42 रुपये प्रति लीटर था। इससे पहले 137 दिनों तक रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
Diesel Price Today: मुजफ्फरपुर में डीजल 101.63 रुपये प्रति लीटर
आज डीजल के खुदरा मूल्य में भी बदलाव किया गया है। इसमें 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह यह 100.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 101.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 22 मार्च 2022 के रेट की बात करें तो यह 92.53 रुपये लीटर था। इससे पहले 137 दिनों तक इसका रेट स्थिर था। उस समय इसकी कीमत 91.73 रुपये प्रति लीटर हुआ करती थी। यदि यदि हम तीन माह पहले यानी 06 दिसंबर 2021 की बात करें तो उस समय रेट 91.73 रुपये प्रति लीटर ही हुआ करता था। छह माह पहले के रेट की बात करें तो 05 सितंबर 2021 को यह 95.18 रुपये प्रति लीटर था।
इनपुट : जागरण