मुजफ्फरपुर, आगामी पंचायत चुनाव के तैयारी को लेकर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अलर्ट मोड़ मे रहे. विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपने -अपने कोषांगों का बैठक करते हुए तत्सम्बन्धी संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में विशेष रुप से ईवीएम कोषांग, कार्मिक कोषांग, वज्रगृह कोषांग वाहन एवं प्रशिक्षण कोषांग को अभी से ही तैयार रहने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विभिन्न प्रखंडों से समन्वय स्थापित करते हुए पंचायत चुनाव के सफल क्रियान्वयन की दिशा में प्रभावी कार्य करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव को हल्के में ना लें बल्कि बहुत सजग रहने की आवश्यकता है ताकि इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो सके। उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर पंचायत निर्वाचन हेतु जो टीमें गठित की गई हैं हैं उनका सतत अनुश्रवण करते रहें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पंचायत निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मियों और अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कोषांगों को सक्रिय करने का भी निर्देश दिया गया।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर ने बताया कि ईवीएम लाने के लिए मुजफ्फरपुर को राजस्थान से टैग किया गया है। राजस्थान के चार जगहों यथा:- जयपुर, बीकानेर पाली एवं डूंगरपुर से ईवीएम लाने के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं। शीघ्र ही उन्हें वहां भेजा जाएगा। मालूम हो कि पंचायत चुनाव 10 चरणों में कराया जाएगा। 4 पदों का चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा एवं पंच और सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ सुनील कुमार झा, सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर के साथ विभिन्न कोषांगों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *