मुजफ्फरपुर, जिले के अहियापुर थाना में तैनात दारोगा सदरे आलम को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। पटना से पहुंची टीम ने अहियापुर थाना के बगल में एक चाय की दुकान पर घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहें डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर ने बताया कि सदरे आलम के खिलाफ पटना निगरानी थाना में अहियपुर के सिपाहपुर तबस्सुम आरा ने शिकायत किया था। सब इंस्पेक्टर सदरे आलम एक केस से पीड़ित का नाम हटाने के लिए दस हजार रूपये घूस की मांग कर रहे थे.
सत्यापन के बाद तीन में बीते दिन निगरानी थाना में केस दर्ज किया गया। टीम सुबह में मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना से महज कुछ दूरी पर दारोगा पीड़ित से घुस वाली रकम ले रहें थे। टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। रुपये भी बरामद किया। सदरे अलाम 2020 से अहियापुर थाना में प्रतिनियुक्त है। पकड़ाने के बाद विजिलेंस टीम उसे अपने साथ लेकर रवाना हो गई। बताया गया कि पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार दारोगा को शुक्रवार को मुजफ्फरपुर स्थित विशेष निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा।