मुजफ्फरपुर जिले में चोरो का आतंक बढ़ता जा रहा है। पुलिस गश्त को धत्ता बताते हुए शातिर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देते जा रहे है। ताजा मामला जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की है। जहां चोरो ने देर रात अघोरिया बाजार स्तिथ एक मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का ग्रिल का ताला तोड़कर व शटर उखाड़कर करीब 40 हजार नकद व 2 लाख से अधिक का मोबाइल समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली है।
पुलिस ने शुरू की जांच
दुकानदार बुधवार की दोपहर तक चोरी हुए सामानों का मूल्यांकन कर रहा था। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी है। मामले में मोबाइल दुकानदार अखिलेश ने बताया कि वह वैशाली जिले के महुआ के रहने वाले है।
वर्तमान में अघोरिया बाजार इलाके में रहते है। बताया कि करीब 2 साल पूर्व उन्होंने दुकान खोला था। बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे वह दुकान बंद कर घर लौट गए थे। फिर, खाना खाकर वह सो गए थे।
मोबाइल की हो रही गिनती
बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने कॉल कर जानकारी दी कि दुकान में चोरी हुई है। मौके पर पहुंचे तो देखे दुकान ग्रिल का ताला टूटा हुआ है। जबकि, शटर को उखाड़ दिया गया है। दुकान के भीतर घुसे तो होश उड़ गए। सामान बिखरा पड़ा था। काउंटर रखे 40 हजार रुपए चोरी कर लिए गए थे।
जबकि, करीब 2 लाख से अधिक की मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर ली गई है। हालांकि, मोबाइल की गिनती की जा रही है। इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। बता दे कि, इलाके से पिछले माह भी तीन दुकानों से करीब 20 लाख की चोरी हुई थी।
Source : Dainik Bhaskar