मुजफ्फरपुर, एसएसपी जयंतकांत ने कड़ा एक्शन लेते हुए समय से कांडों के अनुसंधान और पर्यवेक्षण का कार्य पूरा नहीं करने वाले चार पुलिस पदाधिकारियों को जहां सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, 19 के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सस्पेंड होने वाले पदाधिकारियों में तीन दारोगा और एक एएसआई शामिल हैं. कार्रवाई के शिकार हुए पुलिसकर्मियों ने नवंबर माह में एक भी लंबित केस का निष्पादन नहीं किया, जबकि लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर सरकार और पुलिस हेड क्वार्टर काफी सख्त है.
इनपे गिरी निलंबन की गाज
सरैया थाना के दरोगा मनोहर कुमार, साहिबगंज थाने के दारोगा सोहित यादव, मोतीपुर थाने के दारोगा श्यामलाल राम और सरैया थाने के जमादार विजय शंकर सिंह शामिल हैं.
इनके खिलाफ हुई विभागीय कार्रवाई
सदर थाना के पीएसआई बृज किशोर यादव, जमादार राजू चौधरी, जमादार विजय शंकर सिंह, कांटी थाने के जमादार प्रदीप कुमार झा, जमादार रवि शंकर चौबे, जमादार अशोक कुमार, जमादार राम मोहन गहलोत, दारोगा सुमन झा, मनियारी थाने के जमादार नरेश कुमार, जमादार विद्या शंकर सिंह, जमादार अजीत झा, मोतीपुर थाने के जमादार रामचंद्र राम, जमादार अफरोज खान, कथैया थाना के जमादार अवधेश कुमार, जमादार दयाशंकर सिंह, जमादार चंद्रकांत पासवान, बरूराज थाने के जमादार रामचंद्र प्रसाद, जमादार कृष्णा तिवारी और दारोगा सुमन सिंह शामिल हैं.
एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि सुरक्षा और कांडों के अनुसंधान को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. जिन लोगों के पास केसेस के चार्ज हैं उन लोगों ने निर्धारित समय से काम पूरा नहीं किया तो आगे भी ऐसी कार्रवाई हो सकती है. साथ ही समय से लक्ष्य पूरा करने वाले 19 पुलिस पदाधिकारियों को एसएसपी ने रिवार्ड भी दिया है!
Si votre mari a supprimé l’historique des discussions, vous pouvez également utiliser des outils de récupération de données pour récupérer les messages supprimés. Voici quelques outils de récupération de données couramment utilisés : https://www.xtmove.com/fr/how-do-i-see-text-messages-from-my-husband-on-my-phone/
Win big, play hard – the game is on Lucky Cola