मुजफ्फरपुर, स्मार्ट बिजली मीटर के लिए उपभोक्ता लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वैसे, अभी जिस तरह की तैयारी चल रही है, इससे 18 दिन और इंतजार करना पड़ेगा। आसपास के जिलों में भी स्मार्ट मीटर लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई। संबंधित विभाग के अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इंतजार खत्म होने की उम्मीद है।
बताया गया कि 15 मार्च से शहरी क्षेत्र में स्मार्ट बिजली मीटर लगने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विभागीय स्तर पर इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पहले फेज में एक लाख से अधिक मीटर लगाने की तैयारी है। ऊर्जा विभाग के प्रोटोकॉल अधिकारी ख्वाजा जमाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पहले किन इलाकों में मीटर लगना है, इसके लिए एजेंसी की ओर से एक सप्ताह में सर्वे का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जानकारी दी गई कि 15 मार्च से मीटर लगना शुरू हो जाएगा। बता दें कि शहरी क्षेत्र में 70 हजार बिजली के उपभोक्ता हैं। आसपास के समस्तीपुर, वैशाली, सीतामढ़ी में स्मार्ट मीटर से बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है।
Input : live hindustan