मुजफ्फरपुर, चार साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ। स्मार्ट सिटी की पहली योजना फाइलों से निकलकर जमीन पर उतरी। सोमवार को सिकंदरपुर में मल्टीपरपज स्पोट्र्स स्टेडियम के निर्माण की शुरुआत भूमि पूजन के साथ हो गई। इसके निर्माण पर 19.8 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 15 माह के अंदर इसे पूरा करना है। इसके निर्माण का जिम्मा पटना की एजेंसी साई इंजीकॉन एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। मौके पर एजेंसी के पदाधिकारियों, प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कुमार सिंह, एमडी रितेश रंजन सिंह, राकेश सिंह, भरत कुमार आदि थे।
स्टेडियम में एथलेटिक्स, क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल व तैराकी की सुविधा होगी।
गैलरी में कुर्सियां व शेड लगेगा। मैदान के उत्तरी छोर पर नया पवेलियन बनेगा। मैदान पर सिंथेटिक ट्रैक तैयार होगा, जबकि मध्य में क्रिकेट खेलने की सुविधा होगी। रात में भी खेल हो सके इसके लिए स्टेडियम में फ्लड लाइटें और डिस्प्ले बोर्ड होगा। इसके बाहरी परिसर में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल व कबड्डी के लिए सुविधा होगी।
– सिकंदरपुर में मल्टीपरपज स्पोट्र्स स्टेडियम के निर्माण को हुआ भूमि पूजन
– साई इंजीकॉन एंड कंस्ट्रक्शन को मिला है काम, निर्माण पर खर्च होंगे 19.8 करोड़
– एथलेटिक्स, क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल एवं तैराकी की होगी सुविधा
– स्टेडियम की गैलरी में लगेंगी कुर्सियां व शेड, पवेलियन का होगा निर्माण, लगेंगी फ्लड लाइटें एवं स्कोर बोर्ड
इनपुट : जागरण