मुजफ्फरपुर, होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा की टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को शहर की आठ दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 26 खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिये। डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर टीम ने मजिस्ट्रेट अमरेंद्र कुमार की मौजूदगी में अघोरिया बाजार, क्लब रोड व कच्ची-पक्की की आठ दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान दुकानों में हड़कंप मचा रहा।
टीम ने अघोरिया बाजार स्थित एक मार्ट से डिब्बाबंद बेकरी, जूस, कोल्ड ड्रिंक्स, डेयरी व शहद समेत छह सामान के सैंपल लिये। वहीं इसी इलाके एक एक मिठाई दुकान से बेसन के लड्डू व कलाकंद के दो सैंपल लिये, जबकि एक अन्य मिठाई दुकान से गोंद लड्डू व सोनपापड़ी के सैंपल लिये गये। मिठाई दुकान में गंदगी को लेकर दुकानदार को फटकार लगायी गई। खाने के सामान पर मक्खियों को लेकर आपत्ति जतायी गई। इसके बाद टीम क्लब रोड पहुंची। यहां पर बेकरी की दो दुकानों की जांच की गई। एक दुकान से पेड़ा और बेसन लड्डू के सैंपल ली गई। वहीं दूसरे दुकान से बेकरी का सैंपल ली गई।
टीम ने कच्ची पक्की स्थित किराना के दो दुकानों पर छापेमारी की गई। एक दुकान से पैकेट बंद सरसों तेल व रिफाईंड की सात सैंपल ली गई। वहीं दूसरे दुकान से आटा, मैदा व बेसन समेत पांच सामानों का सैंपल ली गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदामा चौधरी ने बताया कि सभी सैंपल को कोलकाता स्थित केंद्रीय लैब में भेजी जायेगी। 14 दिनों में रिपोर्ट आने के बाद संबंधित व्यवसायियों को नोटिस की जायेगी। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
Input : live hindustan