मुजफ्फरपुर, बैंकों में लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है। इसके तहत बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए शहर के 25 बैंकों के सीसी कैमरे को अब पुलिस के सीसीटीवी सर्विलांस कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। एसएसपी जयंतकांत व सिटी एसपी राजेश कुमार ने इसका ट्रायल किया।
एसएसपी ने बताया कि बैंकों की सुरक्षा पर पुलिस की तरफ से काम किया गया है। इसके तहत शहर के विभिन्न बैंकों के सीसीटीवी को सरैयागंज स्थित पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्र के और 25 बैंकों को जोडऩे की कवायद होगी।
इसके बाद सभी बैंकों व वित्तीय संस्थानों को भी इससे जोड़ा जाएगा। कहा कि पल-पल की गतिविधि पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। इसके लिए पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। जिनके द्वारा हर पल बैंकों की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
बता दें कि नगर, सदर और अहियापुर क्षेत्र के बैंकों को फिलहाल इससे जोड़ा गया है। एसएसपी ने कहा कि निजी संस्थान भी इससे जुडऩा चाहते हैं तो उन्हेंं भी जोड़ा जाएगा। स्थानीय कारोबारियों को भी इसकी सुविधा दी जाएगी। इस दिशा में भी कवायद चल रही है।
गौरतलब है कि 2019 और 2020 में जिले के विभिन्न इलाकों में बैंक लूट की घटनाएं हुई थी। इसके बाद इस साल भी दो बैंकों से लूट की वारदातें हो चुकी हैं। हालांकि अधिकतर मामलों में लुटेरों की गिरफ्तारी की जा सकी है।
इनपुट : जागरण