मजफ्परपुर में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण और परिवहन का खर्च को कम करने के लिए सीएनजी की मांग बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए जिले में तीन सीएनजी आपूर्ति केंद्र खुल गए हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने सीएनजी रिफिलिंग सेंटर खोला है। जिले में कुढ़नी के रजला स्थित श्री गणपति पेट्रोल पंप, लदौड़ा स्थित केजीएन पेट्रोल पंप और मड़वन स्थित गायत्री पेट्रोल पंप पर सीएनजी का वितरण शुरू हो गया है। तीनों सीएनजी स्टेशन पर बाइक, कार समेत सभी नीजी और कॉमर्शियल गाड़ियों को सीएनजी दिया जा रहा है।

आईओसी के वरिष्ठ प्रबंधक अनीश कुमार ने बताया कि सीएनजी डीजल और पेट्रोल की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत तक सस्ता है और इसका माइलेज डेढ़ गुणा तक ज्यादा होता है। इसे देखते हुए कई कंपनियां सीएनजी वर्जन गाड़ियां बना रही हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में प्रदूषण की मात्रा अधिक है। ईको फ्रेंडली इंधन होने के कारण सीएनजी के उपयोग से प्रदूषण नियंत्रण में सुविधा होगी।

वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में डीजल और पेट्रोल से चल रही गाड़ियों को भी कनवर्ट करके सीएनजी से चलाया जा सकता है। वाहन स्वामी को सर्टिफायड एजेंसी से ही सीएनजी किट लगवाना चाहिए। मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में आईओसी ने कई एजेंसी को सर्टिफायड किया है। जिले में दामोदरपुर और गोबरसही में एक-एक सीएनजी फिटिंग सेंटर को ऑथराइज किया गया है।

सीनियर मैनेजर अनीश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर में आईओसी द्वारा पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। शहर को 10 जोन में बांट कर पाइपलाइन बिछाया जा रहा है। पाइपलाइन से सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति सतत बनी रहेगी। इससे असमय गैस की कमी नहीं होगी।

Input : live hindustan

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *