सदर थाना के खबड़ा बारमतपुर गांव स्थित 1.32 लाख वोल्ट की ट्रांसमिशन लाइन के टावर पर बुधवार की दोपहर एक बजे से एक युवक चढ़ा। उसे उतारने की कवायद दोपहर डेढ़ बजे से जारी है। लेकिन, रात के एक बजे तक वह टावर से नहीं उतर सका था। सदर थाने की पुलिस और बिजली विभाग के इंजीनियर उसे उतारने में जुटे थे। लेकिन टावर पर चढ़ने के साधन न तो बिजली विभाग के पास है और नहीं ही पुलिस के पास। रात 10 बजे फायर ब्रिगेड से युवक को टावर से उतारने को लेकर सहायता मांगी गई है। पूरे दिन बारमतपुर में इसको लेकर गहमागहमी बनी रही।

वहीं एनबीपीडीसीएल के प्रोटोकॉल अधिकारी मो. ख्वाजा ने बताया कि युवक के 1.32 लाख ट्रांसमिशन लाइन के टावर पर चढ़ने की जानकारी होने के तत्काल बाद से बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई है। इसकी जानकारी जिलाधिकारी से लेकर सदर थाने तक को दे दी गई है। इससे बिजली आपूर्ति बंद करने से किसी प्रकार की समस्या नहीं आयी है। उन्होंने कहा कि यह ट्रांसमिशन लाइन एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन को जाता है। बिजली आपूर्ति के लिए कई विकल्प होते है। इसके माध्यम से बिजली की सप्लाई दी जा रही है। सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया युवक को उतरने की कवायद की जा रही है। युवक मानसिक रोगी है। पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है।

बिजली काटी, देर रात तक मनाने में जुटे रहे

बारमदपुर के भगवान राय, भुनेश्वर राय ने बताया कि टावर पर युवक को चढ़ते देख बिजली तत्काल काट दी गई। इससे उसकी जान बच गयी। वह तार पर जाकर बैठ गया। उतरने के लिए वह मोबाइल की मांग करने लगा। जब लोग मोबाइल देने को तैयार हुए तो वह मिठाई की मांग पर अड़ गया। इस शर्त को भी ग्रामीणों ने मान लिया। फिर भी नहीं उतरा।

Source : Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *