मुजफ्फरपुर, अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। वह ट्रेन की एसी बी-1 बोगी के 65 नंबर बर्थ पर उक्त गर्भवती महिला सफर कर रही थी। ट्रेन के कटिहार पहुंचने से पहले उसे प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद बोगी की अन्य महिलाओं ने उसकी मदद की। कुछ देर के बाद उक्त महिला ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। वहीं कहा जा रहा है कि कटिहार में ट्रेन के रुकने के बाद भी वहां रेलवे के चिकित्सक ने कोई सुध नहीं ली। वहां से कोच कंडक्टर द्वारा इसकी सूचना सोनपुर रेलमंडल में कंट्रोल को दी गई। उसके बाद मुजफ्फरपुर आरपीएफ में इसकी सूचना आई।
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन रुकने पर आरपीएफ की महिला सब इंस्पेक्टर सुष्मिता कुमार की देखरेख में इलाज कराया गया। महिला की सहमति मिलने के बाद ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकने के बाद रवाना हुई। उक्त महिला दानापुर की रहने वाली है। वह तिनसुकिया से अकेली चली थी। हाजीपुर तक उनका टिकट था। वहां से किसी दूसरी ट्रेन से या अन्य वाहन से पटना जाने की बात उसने कही। मुजफ्फरपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे ने हाजीपुर के रेल चिकित्सक को भी इसकी जानकारी दी, ताकि किसी तरह की परेशानी होने पर महिला को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके।
इनपुट : जागरण