मुजफ्फरपुर, कोरोना काल के बाद इस बार धनतेरस व दीपावली में बाजार भी जश्न मनाने के मूड में है। वाहनों का बाजार गुलजार है। धनतेरस के लिए अब तक दो हजार कारों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इन सारे लोगों को गाड़ी वहीं बाइक भी इस रेस में पीछे नहीं है। कार की कुछ कंपनियों ने सनरूफ और छह एयर बैग के साथ छोटे से लेकर टाप माडल बाजार में उतारा है। ईएमआइ की सुविधा होने से भी बिक्री तेज है।

42 लाख की चार कार बुक

एक एजेंसी के मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि उनके यहां छह सौ कारों की बुकिंग हो चुकी है। 42 लाख की कीमत वाली चार कारों की बुकिंग हो गई है। इस धनतेरस में वे सौ कार से अधिक की डिलीवरी नहीं दे पाएंगे। उनके शो रूम में आए कुछ नए माडल में वायरस प्रोटेक्शन भी लगा हुआ है। एक अन्य शोरूम के मैनेजर इंद्रजीत कुमार ने बताया कि उनके पास 30 लाख की महंगी गाड़ी आई है। अब तक साढ़े तीन सौ लोगों ने बुकिंग कराई है। इन सारे लोगों को यह गाड़ी मिलने में सवा दौ साल लगेंगे। इसके अलावा भी सौ अन्य कारों की बुकिंग है। महिंद्रा, किआ, हुंडई, टाटा मोटर, मारुति, स्कोडा, एमजी, रेनाल्ट कार के शोरूम में वाहन लेने के लिए 50 से 70 लोगों का इंक्वायरी रोज हो रही है। वहीं बाजारों में विभिन्न प्रकार के बाइकों की भी बुकिंग शुरू है। प्रतिदिन चार से पांच बाइकों की बुकिंग धनतेरस के लिए हो रही। अधिकांश शो रूम संचालकों ने एक हजार बाइकों की उपलब्धता बताई है। वाहन सेक्टर में इस बार सौ करोड़ के कारोबार की उम्मीद है।

साइड स्टैंड गिरते ही बंद हो जाएगी बाइक

कुछ कंपनियों की बाइक और स्कूटी में नया फीचर लगाया गया है। एक कंपनी की बाइक का साइड स्टैंड लगते ही बाइक बंद हो जाएगी। साइड स्टैंड उठाने के बाद ही गाड़ी स्टार्ट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से कंपनी ने ऐसा किया है। इसके अलावा जीपीआरएस और ब्लूटूथ वाली छह जेनरेशन की गाड़ियां भी बाजार में उपलब्ध हैं। एक कंपनी के मैनेजर दिलीप वर्मा ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार 50 प्रतिशत कम बुकिंग है। प्रतिदिन तीन से चार गाड़ियों की बुकिंग हो रही।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *