मुजफ्फरपुर, नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मद्य निषेध विभाग द्वारा प्राप्त मुजफ्फरपुर जिले के 144 गांव और टोलों में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पांच हज़ार से ज्यादा जीविका दीदियों ने भाग लिया। मद्य निषेध विभाग द्वारा वैसे टोलों को चिन्हित किया गया है जहां पर वर्तमान में भी परंपरागत रूप से देसी शराब या जहरीली शराब की समस्या देखी गई है और शराब बनाने और पीने का प्रचलन अधिक रहा है । ऐसे सूचीबद्ध टोलों में जीविका संपोषित ग्राम संगठनों और मद्य निषेध विभाग के द्वारा सघन रूप से नशा मुक्ति अभियान चलाए जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है ।

इसी के आलोक में मुजफ्फरपुर जिले के समस्त प्रखंडों में सामुदायिक संगठनों द्वारा शराब पीने और बनाने वाले परिवारों की सूची तैयार कर वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और उन लोगो के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । 1 अप्रैल 2023 से लेकर 31 जुलाई 2023 तक नशा मुक्ति का सघन प्रचार प्रसार और नशे के दुष्प्रभावों से बचाव हेतु प्रभात फेरी, संध्या चौपाल, नुक्कड़ नाटक, दीवाल लेखन, पोस्टर और बैनर के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना प्रबंधक जीविका अनिशा ने बताया कि जिले भर के 144 टोलों में सौ से ज्यादा गतिविधियों के माध्यम से शनिवार को करीब पांच हज़ार जीविका दीदियों को जागरूकता अभियान के तहत जोड़ा गया है। पूरे अभियान को लेकर समस्त जीविका कर्मी और कैडर सजग है और जिला प्रशासन तथा मद्ध निषेध विभाग का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। संध्या चौपाल, नुक्कड़ नाटक, पीको प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्मों का प्रसारण और एक-एक करके हर घर को चिन्हित कर वैसे परिवारों से संवाद स्थापित किया जा रहा है। समस्त जीविका कर्मी अभियान को सफल बनाने में पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।

126 thoughts on “नशा मुक्ति अभियान के तहत जीविका दीदियों ने निकाली प्रभात फेरी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *