मुजफ्फरपुर, नवनिर्वाचित मुखिया पति का हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हरकत मे आई पुलिस. अहियापुर से सहबाजपुर पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया नाशरा बानो के पति मो. इनायत को पुलिस ने एक लाइसेंसी रिवॉल्वर व 12 गोलीयों के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ ही इसकी जांच आर्म्स शाखा से कराई जा रही है। पुलिस एफआईआर की प्रक्रिया में जुट गई है।
ज्ञात हो की शादी के रिसेप्शन में हर्ष फायरिंग करते मुखिया पति मो. इनायत का वीडियो सुबह करीब 10 बजे सहबाजपुर के ही एक जनप्रतिनिधि ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सात सेकेंड के इस वीडियो में दावा किया गया है कि घटना आठ दिसंबर की रात की है। रिसेप्शन की भीड़भाड़ में मो. इनायत ने एक राउंड फायरिंग की। इस वीडियो को पोस्ट करने वाले ने जिला प्रशासन, मुख्यमंत्री कार्यालय व बिहार पुलिस को भी टैग कर दिया। इसके अलावा आरोप लगाया है कि पूर्व में भी मुखिया पति ने एक मंत्री के आगमन के दौरान फायरिंग की थी। वीडियो वायरल होने पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने इसकी सत्यतता की जांच कर अहियापुर थानेदार से अविलंब रिपोर्ट मांगी। थानेदार ने वीडियो और समारोह स्थल की जांच की। प्रारंभिक छानबीन में हर्ष फायरिंग की पुष्टि की गई। इसके बाद नगर डीएसपी रामनरेश पासवान की मॉनिटरिंग में अहियापुर से मो. इनायत को रिवॉल्वर व गोली के साथ पकड़ा गया। ‘
हालांकि पूरे मामले को लेकर मुखिया पति का कहना है कि उसने फायरिंग तो की है, लेकिन शिवहर में की है. जब कुछ लड़के उसकी रेकी कर रहे थे इस दौरान उसने डराने के लिए यह फायरिंग की है. तिरहुत नाउ इस वायरल वीडियो की पुस्टि नहीं करता है.