Muzaffarpur: बिहार में छेड़खानी करने वालों पर भले ही कानून शिकंज कसने की बात करता है. लेकिन मुजफ्फरपुर में पंचायत के फैसले से छेड़खानी करने वालों की शामत आ गई है. मामला हथौड़ी थाना क्षेत्र का है, जिसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ज़ी बिहार-झारखंड वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. दूसरी ओर वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.

वायरल वीडियो के अनुसार, हथौड़ी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़खानी की कोशिश करना युवक को महंगा पड़ गया. आरोपी युवक के खिलाफ गांव में पंचायत बैठी और लगे हाथ उसमें आनस्पॉट फैसला सुना दिया गया.

पंचायत ने छेड़खानी के दोषी को 50 चप्पल मारने की सजा सुनाई. पंचायत का फैसला आते ही पीड़ित महिला एक्शन में आई और लोगों के बीच में ही चप्पल निकालकर दे दना दन चप्पल बरसाने लगी. पंचायत में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

सूत्रों की जानकारी के अनुसार, यह मामला कल शाम शुक्रवार का है. आरोपी युवक एक घर में घुस गया और वहां की महिला के साथ छेड़खानी करने की कोशिश करने लगा. उस समय महिला घर में अकेले ही थी. महिला ने युवक की हरकत देखकर शोर मचाया. इससे डर कर आरोपी युवक फरार हो गया. हालांकि, पीड़िता ने युवक को पहचान लिया था. परिजनों के घर आने पर महिला ने उन्हें घटना की जानकारी दी, मामला मुहल्ले के लोगों के बीच गया, पंचायत बैठाई गई, पंचों ने आरोपी को दोषी मानकर उसे 50 चप्पल मारने की सजा सुनाई. इस पर पीड़िता ने अपने पैर से चप्पल उतारी और युवक पर बरसाने लगी.

वहीं, मामले में सिटी एसपी राजेश कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, मामले में डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय को मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है. दोषी कोई भी हो कानून अपना काम करेगा, कानून को हाथ मे लेने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Source : Zee news

5 thoughts on “मुजफ्फरपुर मे महिला को छेड़ना युवक को पड़ा भारी, भरी पंचायत मे खानी पड़ी 50 चप्पले”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *