मुजफ्फरपुर, मंगलवार को एक तेज रफ़्तार बस ने एक वृद्ध को ठोकर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद भागने के दौरान बस चालक ने बाइक सवार दो लोगों को भी ठोकर मार दी। घटना से आक्रोषित लोगो ने बस को घेर लिया लेकिन बस चालक और खालासी भागने मे सफल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगो ने जमकर बवाल काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने का कार्य किया लेकिन जब लोग नहीं माने तो मजबूरन पुलिस को लाठिया भाजनी पड़ी.
घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के पास की है. जँहा एसकेएमसीएच में डाक्टर से दिखाने गए कोल्हुआ पैगंबरपुर के रामविलास साह पैदल ही वहाँ से वापस लौट रहे थे तभी ये घटना घटित हुई. आक्रोशितों ने सड़क जाम कर बस में तोडफ़ोड़ की। इससे बस पर सवार यात्री जान बचाकर वहां से निकले। सड़क जाम कर रहे लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा किया। अहियापुर थाने की पुलिस ने उग्र लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए और नोकझोंक की। जाम से बैरिया में चौतरफा वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आक्रोशित लोगों ने राहगीरों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। इस पर पुलिस ने लाठी भांजकर सभी को खदेड़ा। इसके बाद यातायात सुचारु हुआ। पुलिस ने बस को कब्जे मे ले लिया है वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।